उत्तर प्रदेश

Bank will return the NPS fund of nurses in 15 days | नर्सों का NPS फंड 15 दिन में वापस करेगा बैंक: प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में अवेयरनेस के नाम पर बैंक में ट्रांसफर कर दिया था NPS फंड – Prayagraj (Allahabad) News

स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के अधीक्षक ने निजी बैंक को भेजा पत्र।

मामला प्रयागराज के SRN (स्वरूपरानी नेहरू) अस्पताल का है। यहां एक निजी कंपनी ने NPS जागरूकता के नाम पर 35 स्टॉफ नर्सों के एनपीएस फंड को बैंक में ट्रांसफर कर लिया था। मामला खुलने के बाद नर्स आक्रोशित हो गईं और अधीक्षक से इसकी शिकायत भी की। अस्पताल प्रश

.

OTP मांग कर ट्रांसफर कर दिए रुपये

दरअसल, 2 सितंबर को एसआरएन अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना से एक निजी बैंक ने अस्पताल परिसर में स्टाफ नर्स को एनपीएस के प्रति जागरूक करने की अनुमति मांगी थी। उनकी सहमति के बाद 12 सितंबर को PMSSY बिल्डिंग परिसर में बैंक की ओर से काउंटर लगाया गया था। नर्सों को जागरूक करने की जगह उनसे आधार लिंक नंबर और OTP मांगा गया। वहीं नर्स जबतक कुछ समझ पाती उनका फंड LIC की जगह निजी बैंक के खाते में पहुंच गया था। बाद में जब नर्सों के मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हुआ, तब नर्सों को इस बात की जानकारी हुई।

वह फौरन इसकी शिकायत प्रिंसिपल डॉ. वत्सला मिश्रा और एसआरएन अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना से की। जिसपर उन्होंने तुरंत निजी बैंक से पूछताछ की और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत फंड को वापस एलआईसी खाते में डालने का निर्देश दिया। जिसपर बैंक के अधिकारियों ने 15 दिन का समय मांगा और फंड वापस करने की बात कही।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button