Father and son wanted in dowry murder case arrested | दहेज हत्या में वांछित पिता-बेटा अरेस्ट: अयोध्या पुलिस ने कोर्ट में पेश करके जेल भेजा – Ayodhya News

अयोध्या के थाना कुमारगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में 2 वांछित अभियुक्तों को पुलिस टीम ने पिठला मोड़ से गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां विधिक कार्रवाई करने के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया है। मृतका विवाहिता की पांच वर्ष पूर
.
मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा गांव निवासिनी 26 वर्षीय विवाहिता रशीदा पत्नी सिर ताज का बीते बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर शव फंदे से लटकता मिला था। परिजन पुलिस को सूचना देते हुए शव को फंदे से नीचे उतार लिए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मृतका के भाई अब्दुल कादिर उर्फ सोनू आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया था कि आए दिन बाहन को मारा पीटा करते थे। बुधवार को भी मारा पीटा था बाहन ने फोन करके सब हम लोगों को बताया था।
मेरे बहनोई सिर ताज द्वारा सूचना दी गई कि आपकी बाहन फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतका के मायके के लोग जब मौके पर पहुंच कर देखा तो मारपीट कर हत्या करने की मामले सामने आए थे।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी।
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दहेज के लिए जिस व्यक्ति द्वारा हत्या की गई थी वह पिठला मोड़ के पास खड़ा है।
सूचना मिलते ही थाने की उप निरीक्षक भानु शाही, विमल कुमार मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सिर ताज पुत्र शमशाद व शमशाद पुत्र जाबिद निवासी पिठला थाना कुमारगंज को गिरफ्तार कर थाने लिए है जहां पर विधिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।