उत्तर प्रदेश

The mob vandalised the place in the presence of the police, creating tension in the village | शाहजहांपुर में मजार विवाद: पुलिस ने मौजूदगी में भीड़ ने की तोड़फोड़, गांव में तनाव का महौल – Shahjahanpur News

शाहजहांपुर में सिंधौली थाना क्षेत्र के सरोहा गांव में गुरुवार को मजार को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस की मौजूदगी में ही सैंकड़ों की भीड़ ने मजार पर तोड़फोड़ की, जिससे तनाव का माहौल बन गया। पांच थानों का पुलिस बल और सीओ पुवायां की अगुवाई

.

मंगलवार से शुरू हुए इस विवाद ने गुरुवार को तब तूल पकड़ा जब भीड़ मजार के नये निर्माण को तोड़ने पहुंची। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने लाठी-डंडे और पत्थरों से मजार को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान सीओ पुवायां और भीड़ के बीच तीखी बहस भी हुई। इसके बावजूद, पुलिस तोड़फोड़ रोकने में नाकाम रही।

एसपी ग्रामीण का बयान

शाम साढ़े पांच बजे एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बयान जारी कर बताया कि विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद था। मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया गया और वापस भेज दिया गया। वैधानिक कार्रवाई जारी है, और लापरवाही करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

घटना के बाद एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मेवाराम नामक व्यक्ति ने तहरीर दी कि शिवलिंग को तोड़कर मजार बनाने की कोशिश की गई। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें धमकाया और आरोपियों का साथ दिया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की चुप्पी और लापरवाही ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एडीएम प्रशासन संजय पांडेय ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है और मजार की भूमि की जांच की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button