Public distribution system campaign organized in Etah | एटा में सार्वजानिक वितरण प्रणाली अभियान का आयोजन: पात्र उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए ई-केवाईसी – Etah News

एटा में सार्वजानिक वितरण प्रणाली को और अधिक सार्थक और प्रभावी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके।
.
जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राशन कार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस में सीडेड आधार नम्बर का समुचित वैलिडेशन नहीं हो पाने के कारण पात्र-अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार ऑथेन्टिकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण ई-केवाईसी द्वारा किया जा रहा है।
प्रदेश के समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराए जाने का अभियान माह जून, 2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राशन कार्ड के समस्त सदस्यों का सहयोग नितान्त आवश्यक है।
लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी अभियान को महत्वपूर्ण बिन्दु राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ईपॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जाएगा। ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशन कार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जिसका उपयोग राशन कार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड संशोधित किया जा सकेगा।
इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा। उक्त के अतिरिक्त यदि किसी राशन कार्ड में मुखिया से परिवारजन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी ई-केवाईसी के समय सुधारा जा सकेगा।
पात्र गृहस्थी राशन कार्ड परिवारों से अपील
इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशन कार्ड के मुखिया को होगा। सभी राशन कार्ड सदस्यों को मात्र ई-केवाईसी से करना होगा। समस्त अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड परिवारों से अपील है, कि यदि राशन कार्ड में दर्ज किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी है, तो उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से निरस्त कराने हेतु प्रार्थना पत्र तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। ताकि मृतक यूनिट की निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके।
एसएमएस के माध्यम से ई-केवाईसी पूर्ण कराने का अवसर
ऐसे लाभार्थी जो परिवार के सदस्य है। किन्तु बार बार प्रेरित किए जाने के उपरान्त भी ईकेवाईसी नहीं करा रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों की यूनिट पर खाद्यान्न वितरण अधिकतम 3 माहों हेतु निलंबित करते हुए। एसएमएस के माध्यम से ई-केवाईसी पूर्ण कराए जाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण के समय ई-पॉस मशीन के माध्यम से इस राशन कार्ड पर ई-केवाईसी हेतु रिमाइंडर प्रदर्शित कराया जाएगा। किन्तु यदि उक्त समयावधि में भी इनके द्वारा ई-केवाईसी नहीं करायी जाती है, तो ऐसी यूनिट्स वो के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे राशन कार्ड लाभार्थी जो अन्य प्रदेशों में निवास कर रहे है। उनकी ई-केवाईसी उसी प्रदेश में ही की जा सकेगी। ई-केवाईसी हेतु उनकी उत्तर प्रदेश राज्य में आने की कोई बाध्यता नहीं होगी। सभी अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड परिवारों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी समीपस्थ उचित दर दुकानों में पहुंचकर राशन कार्ड में अपना ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।