उत्तर प्रदेश

Misdeed done on the pretext of feeding berries to the child | बच्चे को जामुन खिलाने के बहाने किया कुकर्म: अलीगढ़ में गैर समुदाय के आरोपी ने 11 साल के बच्चे को बनाया शिकार, पुलिस ने दर्ज की FIR – Aligarh News

चंडौस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र में एक 11 साल के मासूम बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। बच्चे के साथ उसके पड़ोसी ने ही अपने खेत में ले जाकर कुकर्म किया। जिसके कारण बच्चा चिल्लाने लगा। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर मां मौके पर पहुंच गई।

.

जब आरोपी ने बच्चे की मां को देखा तो वह उसे खेत में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। फरार होने के साथ ही आरोपी ने बच्चे की मां को धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह सभी को जान से मार देगा। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

बच्चे को जामुन खिलाने ले गया था आरोपी

चंडौस थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि उसका पति शहर में मेहनत मजदूरी करता है। वह गांव में ही रहती है और खेतों में काम करती है। हर दिन की तरह 15 सितंबर को भी वह अपने खेत में काम करने गई थी। उसके साथ उसका 11 साल का बेटा भी गया था।

उसका बेटा खेत में खेल रहा था, तभी पड़ोस के खेत वाला आरोपी फिरोज खां पुत्र मुख्तयार खान वहां आ गया। वह उसके बेटे को जामुन खिलाने के बहाने अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया। आरोपी बच्चे को अपने खेत में ले गया और उसके साथ कुकर्म किया, जिसके कारण बच्चा चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख सुनकर मां वहां पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी भाग गया।

आरोपी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

घटना के बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने दो समुदायों के मामले को देखते हुए पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और बच्चे का मेडिकल कराया है। इसके साथ ही आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।

सीओ रंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्दी ही वह पुलिस की हिरासत में होगा। जिसके बाद आरोपी को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button