उत्तर प्रदेश

Varanasi The area around BHU-VT will be renovated | BHU-VT के आस-पास का एरिया होगा रिनोवेट: 1 हजार वाहन खड़ा करने के लिए बनेगा पार्किंग,विवि प्रशासन ने तैयार किया प्रस्ताव – Varanasi News

बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास का क्षेत्र जल्द ही बदला हुआ नजर आने वाला हैं‌। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई। मंदिर के हेरिटेज से छेड़छाड़ किए बिना समूचे परिसर का पुनरुद्धार कर इसे आधुनिक और ज्यादा तीर्थयात्रियों

.

73087 वर्गमीटर एरिया को रिनोवेट

प्रो. एएस रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के बाहर खड़े होने वाली सुरक्षा खड़ी हो इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था का इंतजार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के 73087 वर्गमीटर एरिया को रिनोवेट किया जाएगा। कार्यालय,सीसीटीवी सिक्योरिटी रूम प्रसाद वितरण एरिया,दो शू रैक स्थल, छह पेयजल स्थान, बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा टॉयलेट ब्लॉक, फूड कोर्ट, दो शॉपिंग ब्लॉक और आर्ट गैलरी भी बनाई जाएगी।

सीपीडब्ल्यूडी को भेजा गया प्रस्ताव

बीएचयू विकास कार्य समन्वयक प्रो. एएस रघुवंशी ने बताया – मंदिर परिसर के कार्य के लिए डीपीआर दी गई है। सीपीडब्ल्यूडी इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर रहा है। वहां से स्थिति स्पष्ट होने के बाद काम शुरू होगा। उन्होंने कहा बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में दूरदराज के तीर्थयात्री दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। वर्तमान में विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार करने का विचार चल‌ रहा हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button