उत्तर प्रदेश

There was a ruckus in Ganesh pandal | गणेश पंडाल में हुआ बवाल: पसंद का गाना नहीं बजाने पर शास्त्री सहित आयोजक और महिलाओं को पीटा – Mainpuri News

मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवीन मंडी के पास रविवार बीती रात नशे में धुत दबंग आरोपियों ने गणेश पंडाल में हो रहे भजन के कार्यक्रम में अपनी पसंद का गाना ना बजाने पर गाना गा रहे शास्त्री और गणेश स्थापना के कार्यक्रम के आयोजकों पर लाठी डंडा और ई

.

अराजक तत्वों द्वारा वहां पर बैठी महिलाओं को भी नहीं बक्शा गया। उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। रविवार देर रात मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए दबंग आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

धार्मिक आयोजन में रंग में हुआ भंग

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित ज्योति रोड पर स्थित मोहल्ला शांति नगर से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला निवासी सुरेश चंद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर के मोहल्ले में गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी। बीते रविवार की रात गणेश आरती के बाद झांकी निकालकर भजन का आयोजन शुरू हुआ।

तभी वहां शराब के नशे में धुत होकर दबंग पूरन सिंह, रिशू यादव, दीपक यादव, कन्हैया यादव, रामनरेश यादव, लालू, नीरज यादव, मोहित यादव, अजय यादव सहित 10 से 12 युवक आ गए। जिन्होंने भजन गा रहे शास्त्री और आयोजकों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया।

आरोपी भजनों में अपने मन का गाना सुनाने की कर रहे थे फरमाइश

दबंग भजन गा रहे शास्त्री से मनपसंद की आल्हा गाना गाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब सुरेश ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी आग बबूला हो गए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोग बचाव के लिए आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।

नशे में धुत आरोपियों के हमले के दौरान परिवार की महिलाएं सुरेश को बचाने के लिए आईं तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। उनकी भी पिटाई कर दी गई। जिससे पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दबंगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

गणेश पंडाल में बवाल और मारपीट की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस अपने दलबल के साथ गणेश पंडाल में पहुंच गई। तब तक हमला करके दबंग आरोपी मौका देखते ही पीड़ितों को धमकी देकर भाग गए।

दबंगों के हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा उनका मेडिकल परीक्षण कराया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button