उत्तर प्रदेश

CM Yogi will celebrate PM Modi’s birthday during his Varanasi visit CM will review law and order in Varanasi, Banaras, will examine the projects of Sarnath, will visit Kashi Vishwanath tomorrow | वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगे सीएम योगी: कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम, सारनाथ की परियोजनाएं परखेंगे, कल काशी विश्वनाथ जाएंगे – Varanasi News

वाराणसी में सीएम योगी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। सीएम अपने दौरे में वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। विकास कार्यों के रात्रि कालीन निरीक्षण के साथ सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में दर्शन पूजन करेंगे।

.

सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर पीएम मोदी का जन्मोत्सव बनाएंगे, वहीं काशी विश्वनाथ में 74 किलो लड्‌डुओं का केक काटेंगे। सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियां पूरी कर ली, वहीं विभागवार समीक्षा रिपोर्ट भी तैयार की गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम करीब 6 बजे त्रिपुरा से काशी आएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचकर सीएम सबसे पहले जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे और इसके बाद विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

प्रशासन के मुताबिक सीएम रात आठ बजे रात्रिकालीन निरीक्षण पर निकलेंगे और कचहरी-आशापुर संदहा मार्ग की प्रगति जानेंगे। इसके बाद सीएम सारनाथ की निर्माणाधीन प्रो-पुअर टूरिज्म परियोजना का निरीक्षण करेंगे।

रात 9 बजे सीएम सारनाथ संग्रहालय पहुंचेंगे और सारंगनाथ महादेव मंदिर पुर्नविकास परियोजना को जांचेंगे। इसके अलावा सारनाथ में चल रहे सभी विकास कार्यों का जायजा लेकर 10.30 बजे सर्किट हाउस लौटेंगे। सारनाथ सहित अन्य क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का मुख्यमंत्री स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।

17 को जन्मदिन के कार्यक्रमाें में होंगे शामिल, काशी विश्वनाथ में काटेंगे केक

सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन काशी में मनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सुबह सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद सीएम बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। वहां से सीएम गोदौलिया चौराहे पर पहुंचेंगे और फिर दशाश्वमेध घाट जाएंगे।

नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का झाड़ू लगाकर शुभारंभ करेंगे और गोदौलिया से स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम कार्यक्रमों के आगाज के बाद काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे।

ज्ञानवापी कूप के समीप स्थित निकुंभ विनायक की आरती में भाग लेकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद केक काटकर श्रद्धालुओं में बांटेंगे। मंदिर चौक में बने कुंड में आहुति देकर हवन का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन के अफसरों ने कहा कि मुख्यमंत्री के काशी आगमन की सूचना है। अभी उनके आगमन से संबंधित मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल नहीं आया है।

पीएम मोदी अपने जन्मदिवस पर कई जनसभाओं में होंगे, जबकि उनके संसदीय क्षेत्र में सीएम जन्मदिन का उत्सव मनाएंगे।

पीएम मोदी अपने जन्मदिवस पर कई जनसभाओं में होंगे, जबकि उनके संसदीय क्षेत्र में सीएम जन्मदिन का उत्सव मनाएंगे।

रक्तदान शिविर का आगाज करेंगे सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर भाजयुमो रक्तदान शिविर लगाएगा। सीएम योगी 11 बजे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचेंगे। यहां भाजयुमो जिला और महानगर कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर का आरंभ करेंगे। नदेसर स्थित छोटा कटिंग में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सम्मानित कर स्मार्ट क्लास सहित कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। सर्किट हाउस में लंच के बाद दोपहर करीब सवा बजे लखनऊ रवाना होंगे।

सीपी ने अधिकारियों संग की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को कैंप कार्यालय में बैठक कर अफसरों के साथ रूट की समीक्षा की। निर्देश दिया कि कहा कि वीआईपी विजिट में यातायात व्यवस्था सुचारु रहे और आमजन को दिक्कत न होने पाए। वीआईपी के आवागमन के मार्ग पर रस्से का उपयोग कर भीड़ को नियंत्रित करें। संवेदनशील स्थानों पर रूफ टॉप फोर्स लगाई जाए और सभी कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। पुलिस कर्मी अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करें।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button