उत्तर प्रदेश

Young man shot dead in property dispute in Noida | नोएडा में प्रॉपर्टी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या: मेट्रो स्टेशन के नीचे की फायरिंग, आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के अंतर्गत 137 मेट्रो स्टेशन के नीचे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। वहां से फरार हो गए। युवक को पास के ही अस्पताल ले जाया

.

प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद

रविवार देर शाम सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के नीचे दो पक्षों में बहस चल रही थी। बताया जा रहा है कि सेक्टर 82 में स्थित एक प्रॉपर्टी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था और उसी को लेकर उनके बीच बहस हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

युवक के सिर में मारी गोली

कुछ ही देर में यह बहस और ज्यादा बढ़ती चली गई और उसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए ।सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान नवेंद्र झा के रूप में हुई है, जो कि खोड़ा गाजियाबाद के रहने वाले थे। आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है। वह लोग भी खोड़ा के ही रहने वाले हैं।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल प्रभाव से इस प्रकरण की जांच में लग गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button