उत्तर प्रदेश

Blood-soaked slippers found in a field in Gorakhpur | गोरखपुर के खेत में मिली खून से सनी चप्पल: युवक-युवती रहस्यमय तरीके से लापता, हत्या की आशंका के बीच फरार हुआ युवती का परिवार; पुलिस जांच में जुटी – Gorakhpur News

गोरखपुर के खोराबार इलाके के सनहा गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक और युवती के रहस्यमय तरीके से लापता होने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। युवक के घर के पीछे खेत में खून से सनी दो जोड़ी चप्पलें मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

.

युवक के परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई है, वहीं युवती के घर में ताला लगा हुआ है और उसके परिवार के लोग फरार हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत खोजबीन शुरू कर दी है।

खून से सनी मिलीं दो चप्पलें दरअसल, सनहा गांव के रहने वाले आजाद निषाद, जो मछली पालन का काम करता है, रोज की तरह शुक्रवार की सुबह 4 बजे अपने पोखरे पर गया था। जब वह 10 बजे तक घर नहीं लौटा तो उसके घरवालों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच, गांव की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए खेत में गईं और वहां उन्हें खून से सनी दो चप्पलें मिलीं—एक महिलाओं की और एक पुरुषों की।

महिलाओं ने तुरंत शोर मचाया और आजाद के परिवार ने मौके पर पहुंचकर चप्पलों की पहचान की। उनका कहना है कि ये चप्पलें आजाद और गांव की एक युवती की हैं, जो भी लापता है। खून देखकर परिवार ने हत्या की आशंका जताई।

फॉरेंसिक जांच और पुलिस की कार्रवाई मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने खून के सैंपल इकट्ठा किए, वहीं डॉग स्क्वायड ने खेत से लेकर नदी के किनारे तक छानबीन की। खोजी कुत्ता नदी के पास जाकर लौट आया, जिससे यह आशंका बढ़ गई कि हत्या के बाद शव को नदी में फेंका गया होगा।

युवती का परिवार फरार, पुलिस कर रही पूछताछ जब पुलिस युवती के घर पहुंची, तो वहां ताला लगा हुआ था और पूरा परिवार फरार था। इससे मामले में और रहस्य गहरा गया है। पुलिस ने युवती के भाई के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि युवक और युवती के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। खून से सनी चप्पलें मिलने के बाद हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। युवती के परिवार के फरार होने से मामला और उलझ गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमयी मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button