Spit on the face of a BBA student and said that they will take her away | बीबीए छात्रा के चेहरे पर थूका, कहा उठा ले जाएंगे: प्रयागराज में इंजीनरिंग कॉलेज की छात्रा ने दर्ज कराया केस, कहा रास्ते में रोक उठा ले जाने की कोशिश की – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज के युनाइटेट इंजीनियरिंक कॉलेज से बीबीए कर रही एक छात्रा से अभद्रता, बदतमीजी, चेहरे पर थूकने और स्कूटी रोक खींच ले जाने का मामला सामने आया है। छात्रा ने उस वक्त तो सक्र कर लिया लेकिन कॉलेज को सूचना देने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। छ
.
शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा इलाके की रहने वाली एक छात्रा नैनी में इंजीनरिंग कॉलेज से बीबीए का रही है। छात्रा रोज स्कूटी से कॉलेज जाती है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नए यमुना से लौटते वक्त युवकों ने उसे रोक लिया। छात्रा को स्कूटी से खींचने का प्रयास किया। विरोध पर उसके चेहरे पर थूक दिया। धमकी दी कि मोबाइल उठाकर ठीक से बात करो वरना उठ ले जाएंगे। छात्रा का कहना है कि वहां आपास के राहगीर रुकने लगे तो आरोपी धमकी देकर निकल भागे। छात्रा की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस केस दर्ज लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
छात्रा ने पुराना कटरा के रहने वाले रुद्र प्रताप का नाम तहरीर में लिखा है। उसका कहना है कि रुद्र प्रताप और उसके दोस्त रास्ते में रोक कर पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं।