The ambulance driver may surrender in Lucknow court today | लखनऊ कोर्ट में आज एंबुलेंस चालक कर सकता है सरेंडर: आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, तलाश तेज – Lucknow News

गाजीपुर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
लखनऊ से सिद्धार्थ नगर जाते वक्त एंबुलेंस में महिला से रेप के प्रयास का आरोपी चालक गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी होने के बाद उसकी तलाश तेज कर दी है। उसकी तलाश में तीन टीम लगातार संभ
.
आज कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन पर होनी है सुनवाई गाजीपुर पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थनगर निवासी एक महिला के साथ एंबुलेंस में रेप के प्रयास का आरोपी उन्नाव पुरवा निवासी सूरज तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन डाली थी। जिस पर गुरुवार को सुनवाई होनी है। इस मामले में उसका साथी ऋषभ को गाजीपुर थाना पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं सूरज फरार है। गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक सूरज के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी कराया गया है। उसकी तलाश में तीन टीम लगी है। एंबुलेंस चालक पर एक और है अपहरण का मुकदमा पुलिस की जांच में सामने आया है कि एंबुलेंस चालक सूरज तिवारी के खिलाफ एक और अपहरण का मुकदमा दर्ज है। सूरज एंबुलेंस से ही एक किशोरी का अपहरण कर साथ ले गया था। जिसकी जांच चल रही है।
यह है मामला सिद्धार्थनगर की की एक महिला का पति गाजीपुर में एक अस्पताल में भर्ती था। जिसे महिला अपने भाई के साथ 29 अगस्त की रात एंबुलेंस से घर ले जा रही थी। महिला का आरोप था चालक ने साथी के साथ उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी।