उत्तर प्रदेश

Diversion for VVIP movement at Semicom India 2024 event In case of inconvenience, call helpline number 9971009001, make plans only after seeing | सेमीकॉम इंडिया 2024 कार्यक्रम में VVIP मूवमेंट को लेकर डायवर्जन: असुविधा होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 करे फोन, देखकर ही बनाए प्लान – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते चैकिंग करती पुलिस।

सेमीकॉम इंडिया 2024 में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों शामिल होंगे। इसके लिए आकस्मिक स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा के आस-पास मार्गो पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा। वाहन चालक यातायात असुवि

.

  • चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोल चक्कर , सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनी गंधा चौक सेक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एमपी-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एमपी-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 44 गोल चक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेगा।

आगरा व ग्रेनो से नोएडा की ओर आने वाले वाहन

  • आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडर पास से खुर्जा बाइपास से जहांगीर पुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परी चौक से सूजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सूरज पुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हिंडन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोल चक्कर से सेक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकेगा।

ग्रेनो में आंतरिक डायवर्जन

  • सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोल चक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरज पुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोल चक्कर से स्वर्ण नगरी गोल चक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

नोएडा में आंतरिक डायवर्जन

  • जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग व एलीवेटेड मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button