Villages will be developed on the lines of cities in Sitapur | सीतापुर में शहरों की तर्ज पर विकसित होंगे गांव: काम सही नहीं हुआ तो होगी रिकवरी, फुटबॉल मैदान और बैडमिंटन कोर्ट बनेंगे – Sitapur News

मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला स्तर पर ग्राम प्रधानों ने अपनी ग्राम पंचायतों में किए गए अच्छे कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। इस बैठक में सीडीओ ने ग्राम प्रधानों को
.
सीडीओ निधि बंसल ने सभी प्रधानों को गांवों में झूले लगाने, निरंतर सफाई रखने और नौनिहालों को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने की सलाह दी। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी सचिव, पंचायत सहायक या अन्य कर्मचारी काम में लापरवाही करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मानक और गुणवत्ता के बिना किए गए कार्यों के लिए रिकवरी और बर्खास्तगी की भी चेतावनी दी।
निधि बंसल ने कहा, “कोई भी विधवा महिला पेंशन से वंचित नहीं रहनी चाहिए और सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभार्थीपरक योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। किसानों को अच्छा कृषि उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए।” उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं देने का निर्देश दिया। साथ ही, कच्चे मकानों के मालिकों को आवास देने और अमृत तालाबों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कराने की बात की।
सीतापुर में सीडीओ ने बैठक की।
अमृत सरोवर की होगी स्थापना
बैठक के दौरान, कुछ ग्राम प्रधानों ने खेल मैदान बनाने और अमृत सरोवर की स्थापना करने का संकल्प लिया। सीडीओ ने प्रधानों को बैडमिंटन कोर्ट, वाकिंग ट्रैक और फुटबॉल मैदान बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि गांव के नौनिहालों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस बैठक में विभिन्न प्रधानों ने अपने ग्राम पंचायतों में सुधार और विकास के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया और सीडीओ की दिशा-निर्देशों को मान्यता दी।