A youth died after being hit by a train in Amethi | अमेठी में ट्रेन से कटकर युवक की मौत: रात में क्रॉसिंग पार करते समय हादसा, शव देखकर लोगों को हुई जानकारी – Amethi District News

युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में बड़गांव रेलवे क्रासिंग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
.
युवक समर बहादुर गिरी (25) पुत्र निहोरे गिरी निवासी पूरे गोंसाई हुसैनगंज गांव का निवासी था। घटना की रात करीब 12 बजे समर बहादुर रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से समर बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव
घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद जगदीशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जगदीशपुर एसएचओ धीरेन्द्र यादव ने पुष्टि की कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।