Troubled by his in-laws, the young man committed suicide | ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या: साले-पत्नी सहित पांच पर केस दर्ज, 30 अगस्त को नदी में लगाई थी छलांग – Lalitpur News

ललितपुर में 30 अगस्त को 32 वर्षीय शाहरुख ने 50 फीट ऊंचे पुल से जामनी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने शाहरुख की पत्नी, साले, सास और ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
.
शाहरुख, जो कस्बा महरौनी का रहने वाला था और फल विक्रेता था। उसने ग्राम छपरट में बस से उतरने के बाद पुल से नदी में छलांग लगाई। उसका शव तीन दिन बाद, 1 सितंबर को नदी में मिला। शाहरुख के बड़े भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि शाहरुख पिछले पांच महीनों से अपनी पत्नी नहरूमा, ससुर मंजूर राईन, सास रुकशाना और साले सलमान राईन से परेशान था।
एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी
भाई ने बताया कि 29 अगस्त को शाहरुख के साले सलमान ने उसे फोन पर धमकी दी थी। कहा था, “अगर तुम अपने पिता के बेटे हो, तो मर जाओ।” इस धमकी से परेशान होकर शाहरुख ने आत्महत्या कर ली। भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
कोतवाली महरौनी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस आत्महत्या के मामले में शाहरुख की पत्नी और अन्य चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।