उत्तर प्रदेश

Aditya from Lucknow selected in Indian cricket team under 19 Uttar Pradesh, up | भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए लखनऊ के आदित्य: आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे अंडर 19 के वन डे मैच, अमान करेंगे कप्तानी – Lucknow News

यह तस्वीर क्रिकेटर आदित्य सिंह की है।

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के खिलाड़ी आदित्य सिंह का भारतीय अंडर 19 टीम में चयन हो गया है। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी। इस सीरीज में आदित्य भी टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, टीम का कप्तान सहारनपुर के मो. अमान को बनाया गया है। बीसीसीआई ने शनिवार

.

देवरिया के रहने वाले हैं आदित्य

आदित्य कुमार देवरिया के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह स्पोर्ट्स कॉलेज में ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रहे हैं। वह कक्षा छह में स्पोर्ट्स कॉलेज में भर्ती हुए थे। स्पोर्ट्स कॉलेज में कोच संकल्प की देखरेख में अभ्यास करने वाले आदित्य देश के उभरते हुए फिरकी गेंदबाज हैं। बिजली विभाग में संविदाकर्मी शिव दयाल के बेटे आदित्य पहली बार देश के लिए खेलेंगे।

अमान करेंगे वन डे टीम की अगुवाई

सहारनपुर के क्रिकेटर मोहम्मद अमान को भारतीय अंडर 19 वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। वह यूपी टी – 20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। अमान इससे पहले अंडर-19 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अमान सहारनपुर के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्हें किसी भी स्तर की भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button