Man arrested for robbing woman in Lucknow | लखनऊ में महिला से लूट-पाट करने वाला गिरफ्तार: अकेली जा रही थी महिला, रास्ते में रोकर गाली-गलौज की; जान से मारने की भी दी थी धमकी – Lucknow News

लखनऊ में महिला से गाली-गलौज करने और मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरोप को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से महिला का लूटा गया मोबाइल, रुपए और आधार कार्ड बरामद किया गया है।
.
सैरपुर थाने में गांव महुवापुरवा की रहने वाली एक महिला ने 29 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव में रहने वाले युवकों ने उसके साथ लूट-पाट की थी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी।
महिला ने बताया कि वह घर से अकेली जा रही थी तभी रास्ते में अजीत (28) पुत्र बाबू लाल ने अपने साथियों के साथ उसे रोक लिया। गाली-गलौज करने लगा। रुपए, मोबाइल छीन लिया। शिकायत करने पर जान से मारने धमकी दी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शनिवार दोपहर को किसान पथ रैथा अंडरपास के सर्विस लेन के पास से पुलिस ने अजीत को पकड़ लिया। अजीत के पास महिला का मल्टीमीडिया ओप्पो मोबाइल फोन, 500 रुपए नकद और आधार कार्ड बरामद किया गया है। मामले गांव के तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।