Bareilly Two thieves who cut precious trees from the forests were arrested | जंगलों से बेशकीमती पेड़ काटने वाले दो चोर गिरफ्तार: ट्राली भरकर लाखों के लट्टे, इलेक्ट्रॉनिक आरी बरामद, बाकियों की तलाश जारी – Bareilly News

यूपी उत्तराखंड के जंगल से कीमती हरे पेड़ों को काटकर मोटा मुनाफा करने वाले बरेली पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए है। पुलिस ने आरोपियों के पास बेशकीमती पेड़ो के लट्ठे के साथ एक ट्रेक्टर , पेड़ काटने की इलेक्ट्रॉनिक आरी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया ह
.
आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पेड़ों को काटने के लिए कई कई दिन तक रैकी किया करते थे और उन जगहों के पेड़ों को चुनते थे जहां लोगों का कम से कम आना जाना रहता था फिर मौका पाकर पेड़ों को काट लिया करते थे साथ ट्राली की मदद से ऐसी जगह छुपा दिया करते थे।
जहां लोगों को पता नहीं चल सके। घटना के 8 से 10 दिन बाद जब मामला शांत हो जाता था तब अभियुक्त लकड़ी के लट्टे बेच दिया करते थे और हुई कमाई को आपस मे बांट लिया करते थे।
आरोपियों की धड़पकड़ जारी
बहेड़ी पुलिस को उत्तराखंड के एक मुखबिर से सूचना मिली कि बहेड़ी के सरकस गांव के पास आरोपियों ने पेड़ों का कटान करके ट्राली में लकड़ियों को भर रखा है। और इसे बहेड़ी में किसी टाल पर बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना सही मानते हुए आरोपियों की धड़पकड़ की कोशिश की, तो दो उत्तराखंड के रहने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब लाखों रुपये कीमत के करीब 34 पेड़ों के कटे लट्ठे बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में 4 अन्य लोगों के नाम सामने आए है जो मिलकर उनके साथ घटना को अंजाम दिया करते थे। पुलिस अन्य की तलाश में भी दबिश दे रही है।
बहेड़ी पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखंड के पुलभट्टा निवासी तहसील खां , शराफत खां है। दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही कोर्ट के आदेश पर होगी। वहीं फरार 4 अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।