Special train for Bareilly due to Urs | उर्स के चलते बरेली के लिए स्पेशल ट्रेन: बरेली आने वाले जायरीनों के लिए रेलवे ने दिया आदेश, फिर भी झेलनी होगी परेशानी – Bareilly News

बरेली में 29 अगस्त से आला हजरत उर्स शुरू हो चुका है। इसे उर्स ए रजवी भी कहा जाता है। जिसमें देश भर के अलावा विदेशों के जायरीन भी शामिल हो रहे हैं। इन्हें देखकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आज उर्स का दूसरा दिन है।
.
वहीं बरेली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा है। अभ्यर्थी समय से बरेली पहुंच जाए। सेंटरों के पास ही रुकने की व्यवस्था करें। साथ ही दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थी सुबह दस बजे ही सेंटर पहुंच जाएं।
जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया-जायरीनों की सुविधा को लेकर इज्जतनगर मंडल ने उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया है। इस सम्बंध में उर्स प्रभारी व जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने रेलवे के अधिकारियों व रेल मंत्री को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अतिरिक्त में ट्रेन चलाने की मांग की थी।
जायरीनों को मिलेगा फायदा
रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर उर्स मेला के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 02 जोड़ी उर्स मेला स्पेशल 05125/05126 इज्जतनगर-काशीपुर-इज्जतनगर एवं 05139/05140 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी गाडियों का संचालन तीन-तीन फेरों में किया जायेगा।
यह चल रहीं स्पेशल ट्रेन
29 से 31 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 05125 इज्जतनगर-काशीपुर उर्स मेला स्पेशल गाड़ी इज्जतनगर से 13.45 बजे, भोजीपुरा से 14.02 बजे, अटामाण्डा से 14.11 बजे, देवरनियाँ से 14.22 बजे, रिक्षा रोड (हाल्ट) से 14.32 बजे, बहेड़ी से 14.47 बजे, किच्छा से 15.12 बजे, पंतनगर से 15.24 बजे, लालकुआँ से 15.50 बजे, रुद्रपुर शिडकुल (हाल्ट) से 16.11 बजे, गूलरभोज से 16.38 बजे, बेरिया दौलत (हाल्ट) से 16.46 बजे, बाजपुर से 16.57 बजे, सरकरा (हाल्ट) से 17.06 बजे प्रस्थान कर काशीपुर 04.00 बजे पहंचेगी।
उत्तराखंड के जायरीनों को भी फायदा
30 अगस्त से 01 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 05126 काशीपुर-इज्जतनगर उर्स मेला स्पेशल गाड़ी काशीपुर से 04.00 बजे, सरकरा (हाल्ट) से 04.16 बजे, बाजपुर से 04.26 बजे, बेरिया दौलत (हाल्ट) से 04.35 बजे, गूलरभोज से 04.44 बजे, रुद्रपुर शिडकुल (हाल्ट) से 05.05 बजे, लालकुआँ जंक्शन से 05.40 बजे, पंतनगर से 05.54 बजे, किच्छा से 06.07 बजे, बहेड़ी से 06.25 बजे, रिक्षा रोड (हाल्ट) से 06.33 बजे, देवरनियाँ से 06.47 बजे, अटामाण्डा से 06.55 बजे, भोजीपुरा से 07.12 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 08.00 बजे पहुंचेगी।
पीलीभीत से आने वाले जायरीनों के लिए
29 से 31 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 05139 बरेली सिटी-पीलीभीत उर्स मेला स्पेशल गाड़ी बरेली सिटी से 16.40 बजे, इज्जतनगर से 16.55 बजे, भोजीपुरा से 17.12 बजे, दिबनापुर (हाल्ट) से 17.24 बजे, सेथल से 17.32 बजे, बिजौरिया से 17.41 बजे, शाही से 17.50 बजे, ललौरीखेड़ा (हाल्ट) से 17.58 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत 18.20 बजे पहुंचेगी।
जबकि वापसी में 05140 पीलीभीत-बरेली सिटी उर्स मेला स्पेशल गाड़ी पीलीभीत से 18.35 बजे, शाही से 18.49 बजे, बिजौरिया से 18.58 बजे, सेथल से 19.07 बजे, भोजीपुरा से 19.23 बजे, इज्जतनगर से 19.40 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी 19.55 बजे पहुंचेगी।