The body of a middle aged man was found lying in a pond in Unnao | उन्नाव में तालाब में पड़ा मिला अधेड़ का शव: आज होगा पोस्टमॉर्टम, ग्राम प्रधान ने पड़ा देख पुलिस को दी सूचना – Unnao News

उन्नाव के सफीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमीलउद्दीन पर में मंगलवार की शाम एक अधेड़ का शव तालाब में पड़ा आसपास के लोगों ने देखा। जिसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जिसके बाद जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर पो
.
थाना सफीपुर क्षेत्र के ग्राम जमालुद्दीनपुर में ग्राम प्रधान मखदूम नगर ने थाना सफीपुर पुलिस को सूचना दी। कि गांव के बाहर स्थित तालाब में एक शव मिला है। शव की पहचान राम प्रसाद उर्फ कल्लू पुत्र मतई निवासी मखदूम नगर के रूप में की गई। जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी। सूचना मिलते ही थाना सफीपुर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
वहां परिजनों से जानकारी प्राप्त की गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके। प्रारंभिक जांच के अनुसार, राम प्रसाद की शराब पीने की आदत थी। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शराब के नशे में तालाब में डूबने से उनकी मृत्यु हुई है।
शव की पहचान और जांच के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। इस घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है और परिजनों की स्थिति अत्यंत दुखद है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मृत्यु के कारण की पुष्टि की जा सके।