उत्तर प्रदेश

Appointment was a hoax and BSNL officer’s salary account was empty | अपॉइंटमेंट का झांसा और BSNL अफसर का सैलरी एकाउंट खाली: प्रयागराज में साइबर ठगों ने एसडीओ को लगाई 3.99 लाख की चपत – Prayagraj (Allahabad) News

डीसीपी सिटी ने दिए जांच के आदेश।

प्रयागराज में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर क्रिमनल अफसरों को अपना शिकार बना रहे हैं। प्रयागराज में बीएसएनएल के एसडीओ को यूपीआई के जरिए 3.99 लाख की चपत लगा दी गई।

.

साइबर शातिरों ने ठगी भी अलग अंदाज में की और एसडीओ को सैलरी अकाउंट खाली कर दिया। एक डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश भर में साइबर ठगों को उनके संपर्क करने का मौका मिला और न ओटीपी न मैसेज खाते से रुपए ट्रांसफर हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस की साइबर सेल जांच कर रही है।

प्रयागराज में बीएसएनएल में कार्यरत एसडीओ अनिल कुमार आर यादव ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. उमर के अपॉइंटमेंट लिए कॉल करनी शुरू की। उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले लीजिए। काफी प्रयास के बाद भी वह ऑनलाइन नंबर नहीं ले पाए। दस मिनट बाद एक मोबाइल नंबर से अनिल यादव के पास कॉल आई।

जानकारी कैसे हुई और कहा आपका टाइम फिक्स है
कॉल करने वाले कहा कि आपका अपाइंटमेंट फिक्स करना है। कुछ पेपर चे करें। एक फाइल भेजी गई। इसमें मरीज का नाम एवं पता लिखकर देना था। इसके बाद ठगों ने कहा कि महज पांच रुपए पर्चे के लिए गूगल पे से ट्रांसफर कर दीजिए।

इसके बाद उनसे कहा गया कि आपका अपाइंटमेंट हो गया है। आप डॉक्टर के पास पहुंच जाएं। एसडीओ डॉक्टर के यहां गए तो उन्हें बताया गया कि कोई अपॉइंटमेंट नहीं है। इसके बाद उनका माथा ठनका। उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो पता चला कई बा में रुपए ट्रांसफर हुए हैं। वह बैंक पहुंचे और पूरा मामला बताया। जांच से साफ हुआ कि उनके खाते से 399996 रुपए निकले थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button