The process of construction of underpass in Nabipur is complete | नबीपुर में अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण: शीघ्र शेष निर्माण कार्य होगा प्रारंभ, डीएम ने व्यापरियों के साथ की बैठक – Kanpur Dehat News

कानपुर देहात डीएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग और व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और समाधान निकाले गए। इस दौरान नबीपुर में अंडरपास निर्माण की प्रक
.
इस मौके पर औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, जलभराव, मजदूरों हेतु हॉस्पिटल आदि के निर्माण के निर्देश दिए गए। बैठक में रनियां में सर्विस लेन से विद्युत पोल हटाने की प्रक्रिया पूर्ण, शेष कार्य शीघ्र पूर्ण होगा। औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
अप्रेंटिस कराए जाने की जताई अपेक्षा
उद्यमियों से अपने औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आईटीआई प्रशिक्षुओं को अप्रेंटिस कराए जाने की अपेक्षा की गई। व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। गत बैठक में की गई शिकायतों का निस्तारण लगभग हो गया है। इस बैठक में जो भी बिंदु नए आए हैं। उनका शीघ्र निस्तारण करा लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, पीडी निदेशक वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, सम्बन्धित अधिकारीगण, उद्यमी, व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।