उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh Agra Kirawali achanera thieves closed house theft | आगरा में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना: 25 हजार कैश और सामान लेकर हुए गायब, नौकर के पहुंचने पर चोरी की हुई जानकारी – Agra News

आगरा के किरावली-थाना अछनेरा क्षेत्र मोहन गिरारा में चोरी की घटना सामने आई है। वारदात के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। साथ ही जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।

.

कस्बा के मोहन गिरा निवासी शैलेंद्र पुत्र अतर सिंह के घर में चोरों ने सेंधमारी की। जब मकान मालिक शैलेंद्र का नौकर पिंकी रविवार को काम पर नहीं आया तब शैलेंद्र रात में घर पर रूके। फिर सोमवार को ताला लगाकर मथुरा निकल गए। जब रात को नौकरी पिंकी घर आया तो देखा की घर के ताले टूटे हुए हैं।

पिंकी ने इसकी सूचना मकान मालिक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। जांच में पता चला कि 25,700 रुपए के कैश गायब हैं। वहीं अन्य सामान चोरी की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

पुलिस का कहना है कि बाकी जानकारी मकान मालिक से बात करने पर ही हो पाएगी। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button