उत्तर प्रदेश

3 pickpockets arrested in Hardoi | हरदोई में 3 टप्पेबाज गिरफ्तार: ध्यान भटकाकर राहगीरों की जेब काट लेते थे, गेंहू बेचने आए किसान की काटी थी जेब – Hardoi News

हरदोई में पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। ये राहगीरों को बेवकूफ बनाकर उनका ध्यान भटका कर टप्पेबाजी और जेब काटने की वारदात को अंजाम देते थे। इनके पास से पुलिस ने चोरी के 40 हजार रुपए भी बरामद किए है। अभी कुछ दिन पहले ही इन टप्पेबाजों ने म

.

कोतवाली शहर पुलिस ने 03 शातिर जेब कतरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 40,000 रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में गोविन्द पुत्र मंगली, मोहित उर्फ लुक्का पुत्र विपिन और विशाल पुत्र रामू सर्वनिवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात हरदोई है।

इनमे गोविंद पर 5 और मोहित पर 3 मुकदमे पहले से दर्ज है। पुलिस ने बताया गिरफ्तार शातिर जेब कतरों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनके द्वारा भीडभाड़ वाले स्थानों व ई-रिक्शा, बस आदि में बैठी सवारियों का ध्यान भटकाकर मौका देखकर उनकी जेब से रुपये निकालकर, जेब काटकर मौके से फरार हो जाते है।

जेब काटने की घटना से अर्जित धन को आपस में बांट लेते है। 26 जुलाई को गल्ला मण्डी के पास आटो रिक्शा में बैठे एक व्यक्ति की जेब से नगदी इन्होंने निकाल ली थी। इसके अलावा दो दिन पहले 24 अगस्त को गल्ला मण्डी में गेहूं बेचने आये एक किसान की जेब काट कर नगदी निकाल ली थी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button