उत्तर प्रदेश

2753 candidates left the exam on the first day in Azamgarh | आजमगढ़ में पहले दिन 2753 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा: शनिवार को भी होगी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम – Azamgarh News

आजमगढ़ में पहले दिन 2753 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा।

आजमगढ़ जिले में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में 2753 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले में 11 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। दोनो पालियों में 5112-5112 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना थ

.

कहीं पर कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से हाथ के कलावे से लेकर महिलाओं के मंगल सूत्र को भी हटाना पड़ा। पहले दिन में दोनों पालियों को मिलाकर दस हजार 224 परीक्षार्थियों में से सात हजार चार सौ इकहत्तर अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 5112 में से 3715 उपस्थित रहे और 1397 परीक्षा छोड़ दिए जबकि दूसरी पाली में 3756 उपस्थित रहे जबकि 1356 अनुपस्थित रहे।

यह परीक्षा दो पालियों में शुक्रवार के बाद 25 अगस्त के अलावा 30 और 31 अगस्त को संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक पाली में 5112 कैंडिडेट निर्धारित हैं। परीक्षा 10 से 12 बजे व 3 से 5 बजे दो पालियों में संपन्न कराई जा रही है। नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण व शुचिता पूर्ण तरीके संपन्न करने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरीके से चौकस दिखाई दिया।

आजमगढ़ के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर बाहर निकलते डीआईजी वैभव कृष्ण।

लगातार अधिकारियों का चलता रहा निरीक्षण

जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल सहित जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार भ्रमण करते नजर आए। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह से ही रूट डायवर्जन कर दिया गया था। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती थी।

परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से कमांड सेंटर के माध्यम से मॉनिटर किया जा रहा था। एग्जामिनेशन हॉल में भी वेरीफिकेशन किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में इस संबंध में निर्देश दे दिए गए थे।

आजमगढ़ के 11 केंद्रों में डीएवी इंटर कालेज, डीएवी डिग्री कॉलेज जीजीआईसी, एसकेपी इंटर कॉलेज, शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज, शिब्ली इंटर कॉलेज में दो केंद्र, गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज भंवरनाथ, श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर, पॉलीटेक्निक कॉलेज हर्रा की चुंगी, अग्रसेन इंटर व डिग्री कॉलेज शामिल हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button