उत्तर प्रदेश

candidate of police recruitment exam was caught in Maharajganj | महाराजगंज में पुलिस भर्ती परीक्षा का एक अभ्यर्थी पकड़ाया: दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद, एक में डायोड और दूसरी में सिम लगा था – Maharajganj News

महाराजगंज में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करने की कोशिश करने वाले अभ्यर्थी को पुलिस ने पकड़ा है। डा.बीआर अंबेडकर डिग्री कालेज में दूसरी पाली के दौरान गेट पर हुई चेकिंग के दौरान अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद ह

.

आरक्षी उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को लेकर गंभीर प्रदेश सरकार और शासन की मंशा के अनुरूप कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और जिला प्रशासन की इसी सजगता के चलते शुक्रवार को परीक्षा के पहले दिन नकल की मंशा रखने वाले एक अभ्यर्थी को डा.बीआर अंबेडकर डिग्री कालेज में दूसरी शिफ्ट में होने जा रही परीक्षा के पहले गेट पर चेकिंग के दौरान दबोच लिया गया। पुलिस की पकड़ में आया अभ्यर्थी योगेश हरियाणा का रहने वाला है।

दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद
हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर की मदद से उसके पास से दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुई। जिसमें एक में डायोड लगा था और दूसरी में सिम लगा था। पुलिस योगेश को कोतवाली ले जाकर पूछताछ करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है। साथ ही उसके साथ यदि कोई नकलची नेटवर्क काम कर रहा है तो उसको भी खंगाला जा रहा है।

डीएम और एसपी ने लिया जायजा
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा दोनों पालियों की परीक्षा में सभी केंद्रों पर जाकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेते रहे। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। पहले दिन की परीक्षा में कुल 6288 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने आना था। इसमें से प्रथम पाली में- कुल अभ्यर्थी 3144 और द्वितीय पाली में-कुल अभ्यर्थी 3144 आने थे। जिसमें से प्रथम पाली में कुल उपस्थित 1598 और अनुपस्थित 1546 रहे। वहीं, दूसरी पाली में 1650 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि अनुपस्थित 1494 रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button