SP chief Akhilesh Yadav’s taunt on Bareilly incident, said – If there was Olympics of corruption, policemen would have brought medals in high jump. | बेईमानी का तरबूज़ा तो कटा, ईमानदारी से नहीं बँटा: बरेली की घटना पर सपा प्रमुख का तंज, कहा-भ्रष्टाचार का ओलंपिक होता तो पुलिस वाले मेडल ले आते – Uttar Pradesh News

अखिलेश यादव ने बरेली में एसपी के छापे के दौरान थाने की दीवार कूद कर भागने की घटना पर पुलिस को आड़े हाथों लिया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “अभी तो बस थाने की दीवार कूदी है, यदि भ्रष्टाचार का ओलंपिक होता तो भाजपा राज
.
खड़े किए कई सवाल
अखिलेश यादव ने इस मामले में कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि… अब सवाल ये है कि उच्च पुलिस अधिकारियों ने छापा क्यों मारा जबकि उन्होंने ही उस इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की होगी? क्या उस इंस्पेक्टर की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के बारे में कोई रिपोर्ट पहले से उपलब्ध नहीं थी? यदि उत्तर ‘हाँ’ है तो फिर उसको पोस्टिंग कैसे मिली? और अगर उत्तर ‘नहीं’ है तो फिर वो पुलिस क्या ख़ुफ़िया रिपोर्ट निकालेगी, जिसे अपनों के बारे में ही पता नहीं है? ऐसे में ये शासन-प्रशासन दोनों की नाकामी है।
आगे लिखा है कि…जनता कह रही है : कहीं इसके पीछे मूल कारण ये तो नहीं कि बेईमानी का तरबूज़ा तो कटा पर नीचे-से-ऊपर तक ईमानदारी से नहीं बँटा। भाजपा राज में क्या उप्र की जनता नशे के तस्करों से ‘9 लाख’ लेनवाले ऐसे भ्रष्ट नौ रत्नों के भरोसे रहेगी?
संबंधित खबर…
बरेली में फरीदपुर थाने का इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग निकला। एसपी मानुष पारीक ने रिश्वतखोरी की सूचना पर थाने में छापा मारा था। लेकिन, गाड़ी के सायरन की आवाज सुनते ही वह दीवार से कूदकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर के कमरे में बेड से करीब 10 लाख रुपए कैश मिले हैं। वह नोटों की गडि्डयों पर सोता था। पूरी खबर पढ़ें