उत्तर प्रदेश

Muslim girls protested against Kolkata incident | मुस्लिम युवतियों ने कोलकाता की घटना का किया विरोध: लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के पास किया प्रदर्शन, बोलीं- घर से निकलना मुश्किल हो गया – Lucknow News

लखनऊ में मंगलवार को टीले वाली मस्जिद के पास मुस्लिम युवतियों ने हाथों में पोस्टर लेकर कोलकाता की डॉक्टर के समर्थन में नारेबाजी की। कोलकाता में हुई घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि आज जिस प्रकार परिस्थितियां हैं महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो

.

युवतियों ने कहा कि आज हम पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के समर्थन में आए हैं। एक डॉक्टर का रेप करके बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमारे समाज में आखिर क्यों लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। आज ऐसा माहौल हो गया है कि हम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।

इस समाज में जितना अधिकार और सम्मान पुरुषों को मिलता है उतना ही महिलाओं को भी मिलना चाहिए। आज स्थिति यह हो गई है कि घर से निकलने से पहले हमें 10 सवालों के जवाब देने पड़ते हैं। कहीं जाना हो तो जल्दी घर से अनुमति नहीं मिलती। यह महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के कारण हो रहा है।

प्रदर्शन कर रही युवतियों ने कहा कि हमारे समाज में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। अक्सर स्कूल कॉलेज से महिलाओं के प्रति अपराध की खबरें सामने आती हैं। वर्कप्लेस पर भी महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि महिलाएं कहां जाएं और खुद को कैसे सुरक्षित करें। हमारी मांग है कि पश्चिम बंगाल के अपराधियों को फांसी की सजा हो।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button