Three SIs suspended for negligence in duty in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में ड्यूटी में लापरवाही पर तीन SI निलंबित: वाहनों की चेकिंग में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं, 24 उपनिरीक्षकों का तबादला – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाने के तीन उपनिरीक्षकों (एसआई) को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
.
हाल ही में संग्रामगढ़ क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र एसपी ने रात की ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षकों की रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में एसआई महेश जायसवाल, राजबहादुर सिंह और प्रभाशंकर सचान को रात्रि गश्त और चेकिंग में लापरवाही का दोषी पाया गया। इसके चलते एसपी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके साथ ही, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रीती कटियार को फिर से एंटी रोमियो स्क्वायड की कमान सौंपी गई है। वहीं, 24 अन्य उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण भी किया गया है, जिनमें से कुछ को पुलिस लाइन भेजा गया है और कुछ को नई तैनाती दी गई है। एसपी ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही को सख्ती से निपटा जाएगा।