FIR will be filed against Sambhal Jal Nigam AE | संभल के जल निगम AE पर दर्ज होगी F.I.R.: डीएम ने दिए आदेश, सड़क पर मिली थी जल मिशन योजना की किताबें – Sambhal News

संभल में जल निगम की लापरवाही के कारण सड़क पर पड़ी मिली पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो वाली किताबों के मामले में डीएम ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने AE पर F.I.R. कराने के आदेश देते हुए बताया कि 8 महीने से टर्बो कंपनी जल निगम को नोटिस दे रही है, सरकार
.
उक्त पूरा मामला जनपद संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मौहल्ला हल्लू सराय का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली किताबें सड़क पर पड़ी थी, भाजपा सभासद वेदप्रकाश, राजेंद्र कुमार एवं प्रमोद सैनी ने इसकी शिकायत डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया से की थी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संभल विनय कुमार मिश्रा को मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद कार्रवाई करने के लिए कहा, एसडीएम मौके पर पहुंचे और वहां पर बड़ी मात्रा में हर घर जल मिशन योजना के अंतर्गत भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सरकारी योजनाओं की किताबें सड़क पर पड़ी मिली।


8 महीने से संबंधित कंपनी नोटिस दे रही थी
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार के लिए दो लाख बुकलेट आई थी। एक टर्बो कंपनी है जिसने गोदाम में इस सारी बुक रखी थी, उसके बाद जल निगम के एई को दे दी गई थी।

सारे ब्लॉक में वितरित करने के लिए, 8 महीने से संबंधित कंपनी नोटिस दे रही थी लेकिन यह लोग खाली नहीं कर रहे थे बाद में कंपनी ने सारे कार्टून बाहर निकालकर बाहर रख दिए, इसमें कुछ बुकलेट नष्ट मिली है और हमने इसमें रिपोर्ट ले ली है।

एसडीएम ने बयान लिए हैं, उसमें एफआईआर दर्ज कर रहे
डीएम ने बताया कि एसडीएम ने बयान लिए हैं, उसमें एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। ईओ एवं पूरी टीम को लगाकर सारी बुकलेट सारे ब्लॉक में पहुंचा दी है। जो लाभार्थी हैं यह किताबें उन तक पहुंचे और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। डीएम ने कहा कि जल निगम के एई किताबों को वितरित नहीं करा रहे थे इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।