उत्तर प्रदेश

UP – Lucknow – 177th Chief Minister Arogya Mela in UP – Lucknow CMO Visits PHC to get feedback from Patients | यूपी में 177वां मुख्यमंत्री आरोग्य मेला: एक लाख 82 हजार को मिला उपचार, PHC में मरीजों के इलाज का जायजा लेने पहुंचे लखनऊ CMO – Lucknow News

लखनऊ के औरंगाबाद स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र PHC का जायजा लेने पहुंचे CMO डॉ. एनबी सिंह

उत्तर प्रदेश के रूरल और अर्बन हेल्थ सेन्टर यानी ग्रामीण और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को 177वां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 1 लाख 82 हजार 497 मरीजों का इलाज मिला। इनमें 30 हजार 472 बच्चे, 75 हजार 56

.

वहीं, मेले में कोरोना के संभावित लक्षणों के साथ पहुंचे 1 हजार 246 मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया। राहत की बात यह रही कि किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई।

मरीजों से मिलकर इलाज के बारे में पूछते लखनऊ CMO

3 हजार 453 आयुष्मान गोल्ड कार्ड हुए वितरित

आरोग्य मेले में कुल 4 हजार 908 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी। वही 14 हजार 633 पैरामेडिकल स्टॉफ और 2 हजार 728 अन्य स्टॉफ भी शामिल रहे। मेले में आयुष्मान योजना के 3 हजार 453 लाभार्थियों को उनके गोल्ड कार्ड वितरित किया गया। अब तक प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के जरिए कुल 13 करोड़ 22 लाख 44 हजार 844 रोगियों को उपचार मिल चुका है। 18 लाख 9 हजार 243 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए है।

लखनऊ में 5 हजार 555 रोगियों को मिला इलाज, CMO ने लिया जायजा

राजधानी लखनऊ में 5 हजार 555 रोगियों का रविवार को उपचार किया गया। मेले में फाइलेरिया दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू और कुष्ठ रोग के मरीज भी देखे गए। नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मेले में 2 हजार 234 पुरुष और 2 हजार 493 महिलाएं और 828 बच्चों को इलाज मिला। लखनऊ CMO डॉ. एनबी सिंह ने औरंगाबाद पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button