उत्तर प्रदेश

Mother murdered for not giving the keys of bike | बाइक की चाबी न देने पर मां की हत्या: रायबरेली में 30 किमी दूर फेंकी लाश, पुलिस से बोला-मां कहीं खो गई – Raibareli News

रायबरेली में बेटे ने बाइक की चाबी न देने पर मां की हत्या कर दी। बेटा बाइक से कहीं जाने की बात कर रहा था, लेकिन मां ने उसे बाइक की चाबी देने से मना कर दिया। जिसके बाद बेटा गुस्सा हो गया। उसने अपनी मां का गला घोंट दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मामला सलोन

.

सलोन कोतवाली क्षेत्र के बिजवलिया के रहने वाली एक महिला जिसका नाम कलावती (65) था, उनका शव मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास के एक गांव भटपुरवा में मिला था। इससे पहले परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

बाइक न देने पर भाई को फोन किया, फिर घोंट दिया गला

15 नवंबर को घटना के दिन राकेश पाल (26) पुत्र राम दुलारे पाल निवासी बिजवलिया थाना सलोन ने अपनी मां कलावती से घर में रखी मोटरसाइकिल मांगी। तो उन्होंने देने से मना कर दिया। उसके बाद उसने अपने भाई को फोन किया तो उसने भी उसे बाइक नहीं दी। इसके बाद वह घर आया और गुस्से में अपनी मां का गला दबाकर उन्हें मार दिया।

घर से 30 किमी दूर फेंकी लाश

उसके बाद उसने शव को छप्पर के अंदर रख भूसे में छुपा कर रख दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर गंगा स्नान करने निकल गया। रात 8:00 बजे वह जब लौट कर आया तो उसने अपनी मां की डेड बॉडी को बोरी में भरा। घर से 30 किलोमीटर दूर थाना मिल क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास फेंक दिया और वहां से भाग गया।

दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने गहन जांच करने के बाद और सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि इस हत्या में और किसी का नहीं राकेश पाल का ही हाथ है। तो पुलिस की कड़ी पूछताछ से राकेश ने सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि उसने किस प्रकार अपनी मां का कत्ल किया और शव को ठिकाने लगाया।

युवक पुलिस की हिरासत में

सलोन थाना इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि इस मामले में युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसने इंटरकास्ट में लव मैरिज की थी और वह अपने परिवार से अलग रह रहा था। लेकिन मोटरसाइकिल न देने की जरा सी बात पर कोई अपनी मां का कत्ल कर दे यह सुनकर हर कोई दंग है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button