Organizing free cancer screening camp | निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन – Balrampur News

बलरामपुर | जिला चिकित्सालय में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर और संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. विवेक पटेल उपस्थित रह
.
इस दौरान शरीर के विभिन्न भागों में होने वाले अलग-अलग कैंसर के मुख्य कारण, उनके शुरुआती लक्षण व रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। डॉक्टर विवेक पटेल ने यह भी बताया कि कैंसर हमेशा ही जानलेवा नहीं होता है। यदि प्रारंभिक स्थिति में इसका उचित इलाज करा लिया जाए तो कैंसर मुक्त जीवन जी सकते हैं। शिविर में बहुत से मरीजों में कैंसर के लक्षण पाए गए, जिनकी प्रारंभिक जांच कर आगे के इलाज के लिए सलाह दी गई। बलरामपुर शहर के विभिन्न समाज सेवी संगठन व चिकित्सकों ने आगे भी भविष्य में इसी तरह के आयोजनों में सहभागिता की इच्छा जताई।