Varanasi BHU’s temporary employee beaten up | BHU के अस्थाई कर्मचारी के साथ मारपीट: स्वीमिंग पुल में लाइफ सेवर का करता है काम, पुलिस ने दर्ज किया FIR – Varanasi News

बीएचयू के स्वीमिंग पुल के लाइफ सेवर के साथ मारपीट और धमकी मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीड़ित कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते 11 नवंबर को आरोपी आकाश यादव ने पिटाई की थी। इसकी शिकायत महासचिव स्पोर्ट बोर्ड बीएचयू, उपाध्यक्ष स्पोर्ट बोर्ड बी
.
अस्थाई कर्मचारी के साथ हुआ मारपीट
पीड़ित कृष्ण कुमार ने बताया कि वह चुनार जिला मिर्जापुर का रहने वाला है। वर्तमान में बीएचयू में स्थित नया तरण लाल स्पोर्ट बोर्ड में अस्थाई जीवन रक्षक के पद पर कार्य करता हूँ। उन्होंने आरोप अपने ही साथ करने वाले आकाश यादव पर लगाया कि वह अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट किए।
बीएचयू का स्वीमिंग पुल जहां कृष्ण कुमार काम करता है।
साथ काम करने वाले कर्मचारी पर कराया FIR
कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसके बाद भी उनकी बातों को अनसुनी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उसके बाद मुझे धमकी भी मिलने लगी कि कहीं पर शिकायत किया तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने 16 नवंबर को लंका थाने में लिखित शिकायत की लेकिन जब उसके बाद भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो उसने पुनः मेरे साथ मारपीट की।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कृष्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आकाश यादव के खिलाफ धारा 115(2),351(2),352,3(1)द,3(1)घ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि अस्थाई कर्मचारी ने अपने ही साथ काम करने वाले कर्मचारी पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।