Lucknow – Lucknow University – LU – 700 medals and 100 trophies were distributed in sanskruti surbhi | संस्कृति सुरभि में बांटे गए 700 मेडल और 100 ट्रॉफी: वैभव और अंशिका को मिला सुरभि टाइटल, डिबेट में आकांक्षा और शिव शुक्ला रहे विनर – Lucknow News

वैभव प्रताप सिंह बने मिस्टर सुरभि और अंशिका सिंह रही मिस सुरभि
लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में 5 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कृति सुरभि का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन साइकिलिंग-फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। शाम को सभी विजेताओं को वैलिडेटरी सेरेमनी में मेडल और मोमेंटो देकर सम्
.
संस्कृति सुरभि के हिंदी डिबेट में आकांक्षा और शिव शुक्ला को फर्स्ट प्राइज मिला। एकल नृत्य के विजेता सृष्टि मौर्य, पोस्टर मेकिंग में नितीश गुप्ता, फेस-पेंटिंग मे पलक बरनवाल, लेख सृजन में वैष्णवी कुमारी, कविता पाठ मे दिव्यांश मिश्रा, एकल गायन मे शारीब खान, हिंदी डिबेट में आकांक्षा द्विवेदी ने प्रथम स्थान आकर गोल्ड मेडल जीता। विधि संकाय डीन प्रो.बीडी सिंह ने बच्चों को सम्मानित करने के दौरान कहा कि स्वभाव की गंभीरता, मन की समता, संस्कृति के अंतिम पाठों में से एक है। कमेटी के अध्यक्ष प्रो उग्रसेन वर्मा ने बताया कि संस्कृति सुरभि में साठ से अधिक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के लगभग चार हजार से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।
700 से अधिक मेडल दिए गए
लगभग सात सौ से अधिक मेडल, दो सौ से अधिक मोमेंटो और सौ से अधिक ट्राफी वितरित की गईं। इस मौके पर कमेटी के निदेशक प्रो. सतीश चन्द्र, निर्माण कार्य अधीक्षक प्रो डीके सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो.अनुराग श्रीवास्तव, एथलीट ऐसोसिएशन के चेयरमैन प्रो.आर बी सिंह मून, प्रॉक्टर मोहम्मद अहमद, परिसर निदेशक प्रो.आरके सिंह, एथलीट एसोसिएशन के सचिव डा. अजय आर्या समेत अन्य मौजूद रहे।