In Sant Kabir Nagar, relatives were stopped on the way and beaten up | संतकबीरनगर में रास्ते में रिश्तेदारों को रोक कर मारपीट: पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर मेंहदावल पुलिस पर तहरीर बदलवाने का लगाया आरोप – Sant Kabir Nagar News

संतकबीर नगर के मेहदावल पुलिस द्वारा पीड़ित का तहरीर बदलवाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता से मिलकर मामले जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
.
आपको बता दें कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के नटवा गांव निवासी राजमन की बेटी की शादी बीते बुधवार को थी। जहां जयमाल के दौरान कुछ अराजक तत्व घर की महिलाओं और बच्चियों के साथ अभद्रता करने लगे। जिस पर परिजन और रिश्तेदारों ने विरोध किया, तो उक्त लोगों ने गाली, गुप्ता देने लगे, किसी तरह मामला शांत हुआ। दिए गए तहरीर में पीड़ित राजमन ने बताया कि शादी के दूसरे दिन हमारी पुत्री सीमा पत्नी लवकुश व कुछ अन्य रिश्तेदार घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले घात लगाए जमुअरिया कला निवासी जामवंत अपने अन्य साथियों के साथ बैठे थे। जो एका-एक गाड़ी रोकवाकर जातिसूचक गाली देते हुए मारने पीटकर घायल कर दिए। बेटी सीमा के गले से मंगल सूत्र सहित अन्य गहना छीनकर भाग गए।
पीड़ित मेहदावल थाने पर पहुंचकर तहरीर दिया, तो पुलिस ने कहा कि तहरीर से जेवर की छिनैती निकाल दो। जेवर कहीं गिर गया होगा। इसके बाद मेहदावल पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। वहीं इस मामले में पीड़ित परिजनों ने सपा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।