Muzaffarnagar police remained alert after Sambhal violence | संभल हिंसा के बाद अलर्ट रही मुजफ्फरनगर पुलिस: जुमे की नमाज को लेकर कड़ी निगरानी, एसएसपी खुद सड़क पर उतरे – Muzaffarnagar News

जुमे की नमाज को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट रही।
संभल उपद्रव के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी निगरानी के इंतजाम किए हैं। एसएसपी अभिषेक सिंह खुद फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे और मुस्लिम बाहुल्य खालापर क्षेत्र में पुलिस की नजर ड्रोन से रखी जा रह
.
तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी और एसपी सिटी ने खालापार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना था। फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी वार्ता की और शांति बनाए रखने की अपील की।
संदिग्धों पर रखी जा रही नजर खालापर क्षेत्र में पुलिस की निगरानी ड्रोन के माध्यम से भी की जा रही है। इससे इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी और समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी। मुजफ्फरनगर पुलिस सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नजर रखे हुए है। किसी भी अफवाह या गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
जुमे की नमाज को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट रही।