उत्तर प्रदेश

Rampur police recovered the innocent child after two months | रामपुर पुलिस ने दो महीने बाद मासूम को किया बरामद: बच्चा चोर गैंग छीनकर हुए थे फरार, 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार – Rampur News

रामपुर पुलिस ने दो महीने बाद एक मासूम को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद किया। बच्चा चोर गैंग मासूम को छीनकर दो महीने पहले फरार हो गए थे। पुलिस ने बच्चा चोर गैंग की 3 महिलाओं सहित 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

.

बीती 27 सितंबर को पीड़िता की तहरीर पर आरोपी विशम्भर सैनी पुत्र रामकुमार, विशम्भर सैनी की पत्नी निवासीगण ग्राम किशनपुर आरपी थाना स्वार, पत्नी लक्ष्मणदास, पत्नी अजय निवासीगण ग्राम जोगबन्नी थाना पोर्निया जिला कटिहार बिहार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

तहरीर देकर बताया कि आरोपियों द्वारा थाना क्षेत्र मिलक नौखरीद पुल के नीचे से पीड़िता की बच्ची को बेचने के मकसद से छीनकर फरार हो गए थे। तहरीर के आधार पर थाना स्वार में केस दर्ज किया गया था। गुरुवार को थाना स्वार पुलिस द्वारा इस मुकदमे में बच्ची को बरामद कर लिया। साथ ही गुरुवार को वांछित तीन महिला आरोपियों समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button