उत्तर प्रदेश

Paraveterinary union boycotted work in Fatehpur | फतेहपुर में पैरावेटनरी संघ ने किया कार्य बहिष्कार: मानदेय न मिलने से नाराजगी, पशु चिकित्साधिकारी को दिया 5 सूत्रीय ज्ञापन – Fatehpur News

पैरावेटनरी वर्कर्स ने ज्ञापन दिया।

जिले भर के पैरावेटनरी वर्कर्स ने सोमवार को विकास भवन पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पैरावेटनरी वर्कर संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मानदेय न मिलने और अपनी समस्याओं

.

पैरावेटनरी कर्मियों को विभाग की ओर से एक निश्चित मानदेय प्रदान किया जाए। जोखिम भरे कार्य को देखते हुए आकस्मिक दुर्घटना बीमा योजना लागू की जाए। पैरावेटनरी कर्मियों को और अधिक प्रशिक्षित करने के लिए पशु चिकित्सा के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करवाया जाए।

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद और पशुपालन विभाग द्वारा पैरावेटनरी कर्मियों को विभागीय कार्यों के लिए मान्यता देते हुए निश्चित मानदेय प्रदान किया जाए। गौशालाओं में पैरावेटनरी कर्मियों को सुपरवाइजर के रूप में नियुक्त किया जाए।

ज्ञान सिंह ने कहा कि हम पैरावेटनरी कर्मी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से हमारी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में यह लोग रहे शामिल इस प्रदर्शन में सुनील कुमार, नवाब अली, गोपाल नारायण सिंह, राम मिलन सिंह, अमित कुमार, राम स्वरूप, शिव प्रकाश, अनिल कुमार, आलोक सिंह, जय सिंह, अनुराग कुमार, राजू सैनी, ज्ञानेंद्र सिंह, अजय कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, संतराम सिंह समेत बड़ी संख्या में कर्मी शामिल हुए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button