An elderly woman died after being hit by a dumper | डंफर की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत: मुजफ्फरनगर में गांव में चल रहा था सफाई का काम, अचानक पलटा डंफर – Muzaffarnagar News

महिला की मौत के बाद गमगीन परिजन।
तितावी थाना क्षेत्र के साल्हा खेड़ी गांव में मंगलवार को एक हादसा हुआ। ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की सफाई का कार्य चल रहा था, जिसमें पोकलैंड मशीन और डंफरों का उपयोग किया जा रहा था। इस सफाई कार्य के दौरान बुजुर्ग महिला की डंफर के नीचे दबने से मौत हो गई।
.
घटना के समय तालाब की सफाई के लिए डम्फर मिट्टी को गांव के शमशान में डालने का काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमरती देवी (65) पत्नी विक्रम सिंह अपने प्लॉट में मिट्टी डलवाने के लिए डम्फर चालक से बात कर रही थीं। इसी दौरान, एक खाली डम्फर अचानक पलट गया और इमरती देवी उसकी चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों ने नहीं दी तहरीर घटना की जानकारी मिलते ही तितावी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के स्वजनों से बात की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की सफाई का कार्य पिछले एक सप्ताह से चल रहा था। इस दौरान पोकलैंड मशीन और डंफरों का उपयोग किया जा रहा था। सीओ फुगाना का कहना है कि ‘अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ये एक हादसा था। परिजन अगर तहरीर देते हैं तो निश्चित रूप से मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।’
महिला की मौत के बाद गमगीन परिजन।

गांव में मशीन से सफाई का काम चल रहा था।