उत्तर प्रदेश

Naseem Solanki, Satish Mahana, Kanpur News Today, Sisamau Byelection, Kanpur News Hindi, Kanpur | नसीम सोलंकी ने विधानसभा में ली शपथ: विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ; इरफान की मां ने अजमेर में मांगी दुआ – Kanpur News

विधानसभा में शपथ लेने के बाद विधायक नसीम सोलंकी ने सतीश महाना के साथ फोटो क्लिक कराई।

सीसामऊ सीट से चुनाव जीतीं नसीम सोलंकी आज पद व गोपनीयता की शपथ ली। लखनऊ स्थित विधानसभा पहुंचकर नसीम ने शपथ ली। बता दें कि कानपुर में नसीम सोलंकी दूसरी मुस्लिम महिला विधायक के रूप में चुनी गई हैं। इससे पहले रेशमा आरिफ आर्यनगर क्षेत्र से विधायक चुनी गई

.

सतीश महाना ने दिलाई शपथ नसीम सोलंकी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई। इस मौके पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई उनकी पत्नी वंदना बाजपेई मौजूद रहीं। बता दें कि नसीम ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को करीब साढ़े 8 हजार मतों से हराकर जीत हासिल की थी।

शपथ लेने के बाद नसीम सोलंकी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना।

विधानसभा अध्यक्ष ने दी नसीहत शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नसीम सोलंकी को एक बैग दिया। नसीहत देते हुए कहा कि इस बैग में विधानसभा से जुड़े कागजात हैं और इनको पढ़ना। सभी से कहता हूं कि विधानसभा में मुद्दों पर पढ़कर आएं। विधायकों को मैं बहुत मौके देता हूं।

परिवार के तीन सदस्य लगातार चुने गए विधायक आर्यनगर के एक बड़े हिस्से को अलग कर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र बना है। इस तरह क्षेत्र के मतदाताओं को दो मुस्लिम महिला विधायक देने का श्रेय जाता है।

सोलंकी परिवार से विधायक बनने वाली नसीम तीसरी सदस्य हैं। इसके पहले पति इरफान सोलंकी और ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी विधायक रहे हैं। परिवार के तीन सदस्य लगातार विधायक बने हैं।

इरफान की मां ने अजमेर में मांगी दुआ उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद इरफान की मां खुर्शीदा बेगम ने अजमेर शरीफ पहुंचकर परिवार के लिए दुआ मांगी। खुर्शीदा बेगम ने कहा कि जीत को लेकर मन्नत मांगी थी।

इरफान जब भी जीत दर्ज करते थे, सबसे पहले अजमेर आकर दुआ मांगते थे। आज बहू जीती है तो मैंने परिवार और कानपुर के लोगों के लिए दुआ मांगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button