CM will inaugurate the Municipal Corporation’s control room today | नगर निगम के कंट्रोल रूम का आज लोकार्पण करेंगे CM: प्रयागराज में 14 करोड़ की लागत से बना है नवनिर्मित कंट्रोल रूम, CCTV में दिखेगी स्वच्छता की हकीकत – Prayagraj (Allahabad) News

शहर को और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है कंट्रोल रूम।
महाकुंभ-2025 को लेकर प्रयागराज में तैयारियां पूरे जोर पर हैं। सीएम योगी के दिव्य और भव्य कुम्भ के विजन के अनुसार एक ओर संगम क्षेत्र में करोड़ों श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए महाकुंभ नगरी बन रही है तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण का क
.
महाकुंभ के इन्हीं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने सीएम योगी आज 27 नवंबर को प्रयागराज आ रहे है। इसी क्रम में सीएम योगी प्रयागराज नगर निगम की नवनिर्मित कंट्रोल रूम बिल्ड़िग का अनावरण करेंगे। इस बिल्डिंग से नगर निगम सॉलिड वेस्ट, ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी आफिस का संचालन करेगा।
CCTV के जरिए रखी जाएगी शहर की स्वच्छता पर नजर
नगर निगम सीटीओ पीके द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में 14 करोड़ की लागत से यह नवनिर्मित बिल्डिंग बनाई गई है। इस बिल्डिंग में बने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से प्रयागराज में पूरे शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मानिटरिंग की जाएगी। शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।
साथ ही पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रयागराजवासियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इस तरह का सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम पूरे प्रदेश में पहली बार विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही इस नवनिर्मित बिल्डिंग से ही प्रयागराज स्मार्ट सिटी के आफिस का भी संचालन किया जाएगा।