In Prayagraj, a competitive student was told that she will throw acid on her face | प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रा से कहा-चेहरे पर तेजाब फेंक देंगे: कोचिंग कर्मी छात्रा को कहर रहा ब्लैकमेल, कहा अश्लील वीडियो-फोटो वायरल कर देगे – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज में एक प्रतियोगी छात्र के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी का मामला सामने आया है। शहर के शिवकुटी इलाके में रहने वाली छात्रा का कहना है कि उसे धमकी दी गई कि है कि उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। साथ ही तेजाब से हमला करने की धमकी देकर ब्
.
शिवकुटी इलाके के एक मकान में प्रतियोगी छात्रा अपने रिश्तेदार के साथ रहती है। वह सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग करती है। छात्रा ने शिवकुटी थाने में तहरीर दी है कि वह मम्फोर्डगंज में अंग्रेजी की कोचिंग करती थी। उसी समय कोचिंग संस्थान का एक कर्मचारी छात्रा के सम्पर्क में आया।
छात्रा की सारी डिटेल उसके पास मौजूद
आरोपी कर्मचारी के पास छात्रा के बारे में सारी जानकारी है। नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर था। उस कर्मचारी ने छात्रा से दोस्ती कर ली। इसके बाद वह छात्रा को परेशान करने लगा। दोस्ती से इंकार करने पर धमकी देने लगा। छात्रा का कहना है कि वह जबरन मिलने की कोशिश करता। कॉल और मैसेज करके धमकी देने लगा। कहा कि कई तस्वीरें और वीडियो बनाया है। उसे वायरल कर कहीं का नहीं छोड़ेगा। छात्रा कहना है कि वह अचानक से ब्लैकमेलिंग पर उतर गया। कहा कि 5.50 लाख रुपये का इंतजार करो वरना सारे वीडियो वायरल कर देंगे। यह भी कहा कि यदि किसी को बताया तो चेहरे पर तेजाब फेक देंगे। शिवकुटी पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि छात्रा से मैसेज आदि के रिकॉर्ड मांगे गए हैं।