उत्तर प्रदेश

A criminal with a bounty of 25 thousand rupees arrested | 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार: बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर की थी फायरिंग – Shahjahanpur News

शाहजहांपुर पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। 9 अक्टूबर को आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर फायरिंग की थी।

.

पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। तब से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना आरसी मिशन पुलिस को कामयाबी मिली है।

25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था

थाना आरसी मिशन क्षेत्र के गाढ़ीपुरा के रहने वाले आलोक कुमार ने 9 अक्टूबर को थाना आरसी मिशन में तहरीर देकर अभिनव मिश्रा, हर्षित मौर्य, आशीष मिश्रा और अरविंद गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर जानलेवा हमला किया था। आरोपियों ने फायरिंग भी की थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस ने साक्ष्यों को इकट्ठा करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम और थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को लगाया था। पुलिस ने आरोपी अरविंद कुमार की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

तमंचा और कारतूस भी बरामद किया

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना रोजा क्षेत्र के अंडरपास स्थित सेटेलाइट बस अड्डे के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ कर उसको जेल भेजा जा रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button