A young man died after being hit by a pickup in Azamgarh | आजमगढ़ में पिकअप ने मारी टक्कर युवक की मौत: घर से जरूरी काम से निकला था युवक इलाज के दौरान हुई मौत – Azamgarh News

आजमगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक सवार को टक्कर मौत।
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवा कोई इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इला
.
मृतक युवक जहानागंज थाना क्षेत्र के वीरदैय्या खालसा मित्तुपुर का रहने वाला था। वही मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिकायत मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा
जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शशिकांत बाइक लेकर आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान जहानागंज बाजार में तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल शशिकांत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महेश बारे में पुलिस का कहना है कि अभी मामले में शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जहानागंज थाना क्षेत्र में या दूसरी घटना है। इससे पूर्व सुबह पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे की भी सड़क हादसे में उसे समय मौत हो गई जब सड़क पार कर रहे जानवर से टकरा गई और नियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। इस हादसे में भी युवक की मौत हो गई थी।