NCB is investigating the network of Azamgarh, Chhattisgarh, Odisha | आजमगढ़, छत्तीसगढ़, उड़ीसा का नेटवर्क खंगाल रही एनसीबी: कानपुर में किसे माल सप्लाई करता था मादक पदार्थ तस्कर इसकी जानकारी जुटाई जा रही; दो दिन पूर्व कानपुर से पकड़ा गया था तस्कर – Kanpur News

दो दिन पूर्व 18 कुंतल गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी
एनसीबी (एंटी नार्कोटिक्स ब्यूरो) की टिप पर कानपुर की जाजमऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार आजमगढ़ न्यायालय के रिकार्डकीपर राम सागर के मामले में बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में जाजमऊ पुलिस को पता चला है कि आरोपी खुद आजमगढ़ का है। उसके साथ डम्पर मालिक और चा
.
दो दिन पूर्व जाजमऊ पुलिस ने एनसीबी की टिप पर रिकार्डकीपर राम सागर समेत तीन लोगों को 18 कुंतल गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में जाजमऊ पुलिस एनसीबी के साथ मिलकर काम कर रही है। इंस्पेक्टर जाजमऊ ने बताया कि आरोपी राम सागर ने खुद आजमगढ़ का रहने वाला है। वहीं की न्यायालय में रिकार्ड कीपर का काम करता है। उसके साथ छत्तीसगढ़ का डम्पर मालिक पुंडलिक, चालक मंगेश यादव और महराजगंज निवासी संतोष यादव गांजा तस्करी में पकड़े गए थे।
न्याय विभाग लिखी इसी गाड़ी से होती थी तस्करी
छत्तीसगढ़ आजमगढ़ और उड़ीसा कनेक्शन तलाश रहे
इंस्पेक्टर जाजमऊ अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़, आजमगढ़ और उड़ीसा के लोग आपस में साथ कैसे आए। इनका आपस में कैसे कनेक्शन हुआ। इन बिन्दुओं पर एनसीबी टास्क फोर्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। सभी आरोपियों की सीडीआर रिपोर्ट निकलवाई गई है। जिसे स्टडी किया जा रहा है।
कानपुर में कौन है बड़ा सप्लायर
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि 18 कुंतल गांजा लखनऊ में सप्लाई होने जा रहा था। मगर एनसीबी टास्क फोर्स के पास इनपुट है कि कानपुर में भी इसका ज्यादा माल सप्लाई हो रहा था। कानपुर में बड़े सप्लायर कौन है। आरोपी राम सागर से यहां कितना माल कहां कहां दिया जा रहा था इसे लेकर भी एनसीबी टास्क फोर्स काम कर रही है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक दो सप्लायर्स के बारे में जानकारी मिली है मगर उन्हें लेकर सबूत अभी तक हाथ नहीं आ पाए हैं।