Naseem Solanki, Sisamau Vidhansabha, Kanpur News Today, Kanpur News Hindi, Kanpur | इरफान से मिलने महाराजगंज पहुंचीं नसीम: विधायक बनने के बाद बेटियों के साथ करेंगी पति से मुलाकात; सपा ने की समीक्षा – Kanpur News

विधायक निर्वाचित होने के बाद नसीम सोलंकी जेल में बंद पति इरफान सोलंकी से पहली मुलाकात करेंगी। इस बार नसीम अपनी दोनों बेटियों को मुलाकात के लिए साथ ले गई हैं। नसीम रविवार को ही महाराजगंज के लिए रवाना हो गई थीं। रविवार को जेल में मुलाकात पर रोक रहती है
.
बधाई देने वालों का लगा रहा तांता नसीम के विधायक बनने के बाद जाजमऊ स्थित उनके घर पर बधाई देने वालों को पूरे दिन तांता लगा रहा। सभी का नसीम ने शुक्रिया अदा किया। नसीम ने बताया कि जीतने के बाद रात तक घरों में लोगों का आना-जाना रहा। नसीम ने मिलने आने वालों से कहा कि आपकी दुआओं और आशीर्वाद से ही कामयाबी मिली है।
पुलिस की कार्रवाई से मिली सपा को मजबूती सीसामऊ उपचुनाव में जीत के बाद सपाइयों ने समीक्षा भी की। सभी का निचोड़ यही रहा कि पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के प्रति जनता की सहानुभूति को पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई ने और बढ़ा दिया।
इससे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भले ही पूर्व के चुनावों की तरह मत प्रतिशत नहीं बढ़ा लेकिन गैर मुस्लिम इलाकों से अपेक्षाकृत अधिक वोट मिला।
मंदिर में जलाभिषेक का मिला फायदा सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि पीरोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में नसीम सोलंकी का जल चढ़ाने का बेजा विवाद बनाया गया। इससे हिंदू महिलाओं और बुजुर्गों में नसीम के प्रति सहानुभूति पैदा हुई। सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं पर पुलिस व आम लोगों पर सरकारी विभागों की कार्रवाई से सपा को सहानुभूति मिली।