उत्तर प्रदेश

BCPM accused of scuffle with nurse in Shravasti | श्रावस्ती में BCPM पर नर्स से हाथापाई का आरोप: मल्हीपुर सीएचसी का मामला, बोली-मामूली बात पर की गाली-गलौज – Shrawasti News

श्रावस्ती के मल्हीपुर सीएचसी में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात महिला ने सीएचसी के ही संविदा पर तैनात बीसीपीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है की नर्स से बीसीपीएम रिजवाना ने हाथापाई मारपीट और गाली-गलौज किया। वहीं पीड़िता ने थाना मल्हीपुर पुलिस को तहरीर दे

.

मामूली बात पर हाथापाई का आरोप

बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात अनुसूचित जाति की महिला दीपा के द्वारा मल्हीपुर पुलिस को तहरीर दी गई है। आरोप है कि सीएचसी के आवास में वह अपने बच्ची के साथ अकेले रहती है। जहां बीते 23 नवंबर को सीएचसी में ही तैनात बीसीपीएम रिजवाना और उनके साथ रह रहे एक व्यक्ति के द्वारा मामूली बात पर हाथापाई मारपीट और गाली-गलौज की गई। इस मामले में पुलिस से जांचकर कार्रवाई की मांग की गई है।

बीसीपीएम रिजवाना का विवादों से पुराना नाता

वहीं जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में संविदा पर तैनात बीसीपीएम रिजवाना का विवादों से पुराना नाता है। कुछ महीनों पूर्व बीसीपीएम रिजवाना पर ही आशा बहू नियुक्ति के दौरान एक महिला से रिश्वत मांगने का भी आरोप लगा था।

वहीं इस मामले का ऑडियो भी वायरल हुआ था और उस वक्त बीसीपीएम रिजवाना को स्वास्थ्य विभाग ने दोषी करार दिया था। अब फिर से उनका नाम विवादों से घिर गया है। अब देखना होगा कि आखिर स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button