उत्तर प्रदेश

In Varanasi, a thief pushed a policeman and started running away… arrested accused pushed constable in front of bike, leg broken due to collision | वाराणसी में सिपाही को धक्का देकर भागने लगा चोर…गिरफ्तार: आरोपी ने सिपाही को बाइक के सामने धकेला, टक्कर से टूटा पैर – Varanasi News

वाराणसी के बड़ागांव हरहुआ पुलिस चौकी से शुक्रवार शाम शातिर चोर ने भागने का प्रयास किया। उसने गिरफ्तार करके लाए सिपाही को बाइक के सामने धक्का दे दिया और भाग निकला। कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

.

हालांकि, पुलिस टीम ने आरोपी कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी ने शुक्रवार सुबह ही हरहुआ सब्जी मंडी से बाइक चोरी की थी, जिसके बाद उसे पकड़कर व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है लेकिन वह हर बार नई कहानी सुनाता है, आरोपी ने अब तक अपना नाम और पता तक नहीं बताया है।

बड़ागांव थाने पर घटना की सूचना देता सिपाही उपेंद्र कुमार।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ में लगातार कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस को छका दिया है। हरहुआ की पुरानी सब्जी मंडी से एक महीने में करीब छह बाइक चोरी हो चुकी है। शुक्रवार को एक युवक सब्जी मंडी में एक किसान की बाइक का लॉक तोड़ दिया।

वह बाइक लेकर भागने वाला था, तभी वाहन मलिक उसे पकड़ लिया। इसके बाद मंडी में मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी। सिपाही उपेंद्र कुमार युवक को हरहुआ चौकी ले आए।

पुरानी घटनाओं के सीसी फुटेज से युवक का मिलान कराया गया तो पता चला कि उसी ने पहले भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। अब पूछताछ में वारदातों के खुलासे की संभावना पर आला अधिकारियों को भी सूचना दे दी।

चौकी के सिपाही उसे थाने पर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। उसने लघुशंका जाने की बात कही और पुलिस चौकी से बाहर निकलकर भागने लगा। सिपाही उपेंद्र कुमार ने उसे पकड़ लिया तो वह उन्हें बाबतपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक के सामने धकेल दिया।

बाइक की टक्कर से सिपाही का पैर फ्रैक्चर हो गया। घायल सिपाही के पैर में एक निजी अस्पताल में प्लास्टर लगाया गया है। उधर, बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। वह बार-बार अपना नाम और पता गलत बता रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button